Una News: तरनतारन में नब्बे फीसदी युवा नशे के आदी

फाॅलोअपआरोपियों में से एक ही पत्नी ने किया खुलासा, पति संग पहुंची मायकेदो आरोपियों पर पंजाब में भी कोई मामला दर्ज नहींएक आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधित दवाओं की खेप मिलने पर मामला है दर्जपकड़े गए आरोपियों के पास नहीं कोई आलीशान कोठियांसंवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। उपमंडल गगरेट के अंबोटा गांव में 121.80 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि शादी के बाद वह तरनतारन (पंजाब) पहुंची। यहां कुछ ही दिन में यह जानकर हैरान रह गई कि वहां नब्बे प्रतिशत युवा नशे के आदी हैं। इसके चलते वह अपने मायके आ गई थी और कुछ दिन पति भी यहीं उसके पास आ गया। रविवार को आरोपियों को लेकर तरनतारन जांच के लिए पहुंची गगरेट पुलिस की टीम ने पाया कि चिट्टा की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी आलीशान कोठियों या जमीन-जायदाद के मालिक नहीं हैं बल्कि उनका दो-दो कमरों का ही साधारण सा घर है। दो आरोपियों पर इससे पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजाब में भी कोई मामला दर्ज नहीं है। बल्कि एक आरोपी के विरुद्ध नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं की खेप मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। रविवार को तरनतारन पहुंची गगरेट पुलिस ने टीम ने आरोपियों की ओर से जिस व्यक्ति के खेत से खेप मिलने की बात की थी उससे भी पूछताछ की। लेकिन व्यक्ति ने उलटा आरोपियों पर ही पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया। अब पुलिस भी मानकर चल रही है कि पकड़े गए आरोपी ड्रग पैडलर हो सकते हैं। जो नशे के सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं। जबकि असल किंगपिन कोई और हो सकता है। हालांकि पुलिस टीम ने एक आरोपी के धर्मशाला स्थित ठिकाने पर सर्च करने के बाद तरनतारन में भी आरोपियों के घरों पर सर्च आपरेशन चलाया। लेकिन, वहां भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। पुलिस इस मामले में आरोपियों की फाइनेंशियल इंवेस्टीगेशन करने की तैयारी में है। लेकिन तरनतारन पहुंच कर पुलिस को अब लग रहा है कि ऐसा करना अब समय की बर्बादी से अधिक कुछ नहीं होगा। बहरहाल तरनतारन पहुंची पुलिस टीम कुछ अन्य तथ्य जुटाने का प्रयास कर रही है। डीएसपी डाॅ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस टीमें धर्मशाला व तरनतारन गई थीं। अभी तक कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: तरनतारन में नब्बे फीसदी युवा नशे के आदी #NinetyPercentYouthInTarnTaranAreDrugAddicts #SubahSamachar