Updates: कर्नाटक के मांड्या में दो समुदायों में टकराव से तनाव; झारखंड में कूड़े के ढेर से महिला का शव बरामद
कर्नाटक के मांड्या जिले में तनाव की खबर सामने आई है। मड्डूर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में टकराव के बाद तनाव फैल गया। राम रहीम नगर क्षेत्र में विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना से स्थिति और बिगड़ गई। दोनों पक्षों के युवाओं में रविवार को हुईझड़प की सूचना मिलने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलाडंडी ने मौके पर पहुंचकर हालात की समीक्षा की और लोगों से संयम बरतने की अपील की। एहतियातन अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर निषेधाज्ञा 144 लागू की गई। भारी सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। महिला का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका झारखंड के चक्रधरपुर (पश्चिम सिंहभूम) में महिला का अधजला शव कचरे के डंपिंग यार्ड से बरामद किया गया है। शव भरत भवन चौक पर बने डंपिंग यार्ड से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस घटनास्थल पहुंची शव आधा जल चुका था।रविवार को सामने आई इस घटना पर पुलिस ने बताया कि शव कोपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतका की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में हत्या के बाद पहचान मिटाने की नीयत से शव जलाने की आशंका सामने आई है। उन्होंने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 या उससे अधिक लग रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 04:59 IST
Updates: कर्नाटक के मांड्या में दो समुदायों में टकराव से तनाव; झारखंड में कूड़े के ढेर से महिला का शव बरामद #IndiaNews #National #SubahSamachar