News Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेन्द्र मकवाना का निधन; DGP बोले- तेलंगाना में 65 माओवादी अब भी भूमिगत
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता योगेन्द्र मकवाना का 92 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में निधन हो गया। पार्टी प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बताया कि मकवाना लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में 1980 से 1988 तक कार्य किया था। वे 1973 से 1989 तक राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल में उप मुख्य सचेतक भी रहे। मिजोरम में चार दिन की हड़ताल करेंगे ट्रक चालक मिजोरम के कोलासिब जिले में ट्रक चालकों और अन्य वाणिज्यिक वाहन संचालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-306 की जर्जर स्थिति के विरोध में 23 से 26 अक्तूबर तक चार दिन की हड़ताल घोषित की है। यह हड़ताल मिजोरम टिपर एसोसिएशन (MTA) की कोलासिब इकाई और संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) के नेतृत्व में होगी। MTA के महासचिव वानलल्लुंगतियाविया ने बताया कि सैरांग-वैरेनगते और कोलासिब-बैराबी मार्ग की हालत जुलाई-अगस्त में मरम्मत के बाद फिर से खराब हो गई है, जिससे हादसों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचआईडीसीएल की मरम्मत कार्य धीमी गति से चल रही है। संगठन ने मरम्मत कार्य में तेजी लाने की मांग की है। हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाओं के वाहन मुक्त रहेंगे। इस आंदोलन को कोलासिब जिले के लगभग 30 स्थानीय वाहन संगठनों का समर्थन मिला है। मरम्मत कार्य के कारण एलपीजी और तेल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। पश्चिम बंगाल में CM ममता बनर्जी ने काली पूजा की दीपावली के मौके पर देश के कई हिस्सों में आदिशक्ति भगवती दुर्गा के काली स्वरूप की उपासना होती है। पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में काली पूजा का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने काली पूजा के अवसर पर आयोजित अनुष्ठान में शिरकत की। सीएम ममता नेकोलकाता में कालीघाट स्थित अपने आवास पर काली पूजा करने के साथ-साथ दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'हे मां, प्रकाश की देवी, अंधकार को मिटाओ और शांति का मार्ग प्रशस्त करो।' मुख्यमंत्री ने स्वरचित गीत भी साझा किया। इस संगीतबद्ध रचना को प्रसिद्ध बंगाली गायिका श्रीराधा बंदोपाध्याय ने स्वर दिया है। सीएम ममता को 'भोग' (देवी को अर्पित किया जाने वाला पारंपरिक भोजन) पकाते भी देखा गया। Faith, to me, has always been a source of quiet strength, a guiding light that nurtures courage in moments of doubt and compassion in times of hardship. This year marks another blessed celebration of Kali Pujo at my residence, a tradition that has been part of my life for… pic.twitter.com/ymlFNceDtS — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 20, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 01:12 IST
News Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेन्द्र मकवाना का निधन; DGP बोले- तेलंगाना में 65 माओवादी अब भी भूमिगत #IndiaNews #National #SubahSamachar