Updates: कर्नाटक-महाराष्ट्र को बाढ़ राहत के लिए मिले 1950 करोड़ रुपये; केरल से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने कर्नाटक और महाराष्ट्र को बाढ़ राहत के लिए 1,950.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी की। इसमें से 384.40 करोड़ कर्नाटक और 1,566.40 करोड़ महाराष्ट्र को दिए जाएंगे। यह राशि राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 2025-26 की दूसरी किस्त है। सरकार का उद्देश्य मानसून और बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत देना है। इस वर्ष पहले ही 27 राज्यों को एसडीआरएफ और 15 राज्यों को एनडीआरएफ से राशि जारी की जा चुकी है। केरल में कोल्लम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार कोल्लम में पुलिस ने रविवार को 21 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक परिमल दास को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने फर्जी आधार कार्ड हासिल किया था। एजेंट को भी आरोपी बनाया गया। इस गिरफ्तारी के दौरान “सुरक्षित थीरम” अभियान के तहत लगभग 1,300 प्रवासी कर्मचारियों के दस्तावेज सत्यापित किए गए। अभियान का उद्देश्य मछली पकड़ने वाले मजदूरों का डेटाबेस तैयार करना और तट सुरक्षा मजबूत करना है। आगे की जांच जारी है। त्रिपुरा भाजपा ने विधायक तफज्जल हुसैन को कारण बताओ नोटिस जारी त्रिपुरा भाजपा ने विधायक तफज्जल हुसैन को सांसद बिप्लब कुमार देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक पर की गई टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस दिया। हुसैन ने बॉक्सानगर में फुटबॉल मैच के दौरान नेताओं पर फंड न देने का आरोप लगाया था। प्रदेश महासचिव अमित रक्षित ने पांच दिनों में जवाब मांगा है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी ने कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया था। तिरुपति चिड़ियाघर में 19 वर्षीय सफेद बाघ समीर का निधन तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर प्राणी उद्यान में 19 वर्षीय सफेद बाघ समीर का रविवार को उम्र-संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। उसे 2011 में हैदराबाद के नेहरू प्राणी उद्यान से लाया गया था। पिछले तीन महीनों से उसका इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम में हाइड्रो नेफ्रोसिस के कारण मौत की पुष्टि हुई। क्यूरेटर सेल्वम ने कहा कि समीर की कमी स्टाफ और आम जनता को महसूस होगी। आंध्र प्रदेश में कोथावलासा-किरंदुल लाइन पर मालगाड़ी पटरियों से उतरी अंध्र प्रदेश के कोथावलासा-किरंदुल रेलवे लाइन पर रविवार सुबह एक मालगाड़ी पटरियों से उतर गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना त्याडा और चिमिदिपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच तब हुई जब एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया। घटना की समय-सारिणी के अनुसार, बचेली से विसाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी के इंजन के दो एक्सल पटरियों से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर तुरंत राहत और बहाली कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते विसाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। अधिकारी उम्मीद जताते हैं कि शाम तक ट्रेन सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। केरल में करिपुर एयरपोर्ट के बाहर एक किलो एमडीएमए के साथ व्यक्ति गिरफ्तार केरल के मलप्पुरम में करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर रविवार को विशेष पुलिस बल ने एक बड़ी नशीली दवा रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने लिजेश एंटनी (50), कोरट्टी निवासी, को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि उन्होंने 21 पैकेट में एक किलो एमडीएमए छुपाकर लाया। शुरुआती जांच से पता चला कि वह ओमान जाने वाले तस्करी नेटवर्क का हिस्सा था। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि हाल के महीनों में ओमान से एमडीएमए तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। लिजेश एंटनी को अदालत में पेश किया जाएगा। केरल में तसलीमा नसरीन कार्यक्रम में बंदूक के साथ व्यक्ति, मची अफरातफरी कोच्चि के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तसलीमा नसरीन के वार्षिक सम्मेलन में रविवार को अफरातफरी मची जब एक व्यक्ति को बंदूक के साथ देखा गया। पुलिस ने तुरंत कार्यक्रम स्थल खाली कराया और तलाशी ली। जांच में पता चला कि बंदूक लाइसेंसी थी और व्यक्ति ने अज्ञानवश साथ ले ली थी। किसी अन्य खतरे की जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत जांच की गई और सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का 'जिरो ऑनर रन' 1962 युद्ध नायकों को समर्पित अरुणाचल प्रदेश के जिरो में भारतीय सेना ने 'जिरो ऑनर रन' आयोजित किया, जिसका उद्देश्य 1962 के भारत-चीन युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देना था। राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परणाइक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दौड़ में सेना, वायुसेना के छात्र और आम नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान विजेताओं को पदक और नकद पुरस्कार दिए गए। आयोजन ने नागरिक-सेना सामंजस्य, देशभक्ति और पर्यटन को बढ़ावा दिया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कर्नाटक सरकार की निंदा की विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कर्नाटक सरकार की निंदा की है।कनेरी मठ के अदृश्य कडसिद्धेश्वर स्वामी पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण वे दो महीने तक विजयपुर जिले में प्रवेश नहीं कर सकते। विहिप ने इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लगाया है। वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग बगरा ने इसे 'बेहद चिंताजनक' और 'वीरशैव लिंगायत समुदाय का अपमान' बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का यह कदम प्रेरित राजनीतिक दखलंदाजी है। यह हिंदू समुदाय के धार्मिक मामलों में अनुचित हस्तक्षेप है। विहिप ने चेतावनी भरे लहजे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आगाह करते हुए कहा, सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए जो हिंदू संतों और धार्मिक परंपराओं की स्वतंत्रता में अड़चन जैसा हो। बंगाल में TMC विधायक के खिलाफ ED की चार्जशीट प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ पश्चिम बंगाल माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। शनिवार को 80 पेज की चार्जशीट कोलकाता की बैंक्सहाल अदालत में साहा की गिरफ्तारी के 60 दिन बाद दायर किया गया। ईडी ने अगस्त में साहा को प्रश्नपत्र हेरफेर और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में लगभग 1.5 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का खुलासा हुआ है जो साहा से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 00:44 IST
Updates: कर्नाटक-महाराष्ट्र को बाढ़ राहत के लिए मिले 1950 करोड़ रुपये; केरल से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार #IndiaNews #National #SubahSamachar