Updates: भारत में 2028 तक बनेंगे सात नैनोमीटर का स्वदेशी चिप डिजाइन; दुर्गापुर की पीड़िता अस्पताल से डिस्चार्ज
भारत में पहली बार 7 नैनोमीटर की स्वदेशी कंप्यूटर चिप बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि की ओर कदम बढ़ाया गया है। आईआईटी मद्रास की टीम 2028 तक शक्ति प्रोसेसर डिजाइन तैयार करेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टीम को इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि 2028 तक देश में चिप निर्माण (फैब) की सुविधा भी तैयार हो जाएगी ताकि ये प्रोसेसर भारत में ही बनाए जा सकें।यह चिप आईटी सर्वर, रक्षा, संचार और रणनीतिक क्षेत्रों में इस्तेमाल की जाएगी। वर्तमान में उच्च तकनीक वाले मोबाइल और कंप्यूटर में 3 से 7 नैनोमीटर आकार की चिप्स का उपयोग होता है। इस प्रोजेक्ट से भारत चिप निर्माण में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है। गोवाशिप बिल्डिंग यार्ड धमाके में दो मजदूरों की मौत दक्षिण गोवा के रस्साई गांव में एक शिप बिल्डिंग यार्ड में शुक्रवार शाम 6:30 बजे बड़ा धमाका हुआ। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया। आग और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका एक निर्माणाधीन जहाज के अंदर हुआ। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि विस्फोट सिलिंडर फटने से हुआ। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका उस कमरे में हुआ, जहां वेल्डिंग का काम चल रहा था। दक्षिण गोवा की कलेक्टर एग्ना क्लिटस ने कहा कि आपदा प्रबंधन की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 00:15 IST
Updates: भारत में 2028 तक बनेंगे सात नैनोमीटर का स्वदेशी चिप डिजाइन; दुर्गापुर की पीड़िता अस्पताल से डिस्चार्ज #IndiaNews #National #SubahSamachar