Varanasi News: सराय गोवर्धन में बनेगा नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 40 से अधिक दुकानों को किया गया है सील

वाराणसी जिले के चेतगंज के सराय गोवर्धन इलाके में पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़कर नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। पुराने कॉम्प्लेक्स के 40 से अधिक दुकानों को किराया जमा न करने पर सील किया गया है। पुराना कॉम्प्लेक्स जर्जर हो चुका है। ये है मामला दरअसल नगर निगम सदन की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता ने सवाल उठाया था कि नगर निगम की प्राइम लोकेशन पर कॉम्प्लेक्स है, जो जर्जर अवस्था में है। इसे तोड़कर नए सिरे से बनाया जाए तो इससे नगर निगम की आय होगी और जर्जर होने की दुर्घटना की आशंका भी टल जाएगी। इसके बाद नगर निगम के राजस्व विभाग ने जांच शुरू की। पता चला कि कई लोगों ने लंबे समय नगर निगम में किराया जमा नहीं किया है। इसके बाद नगर निगम ने किराया जमा न करने वालों के दुकानों को सील किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी दुकानों को खाली कराने के बाद जर्जर हिस्से को तोड़ा जाएगा। इसके बाद यहां नया शापिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की भी सुविधा होगी। यह बेनियाबाग के समीप है और पूरी तरह से कॉमर्शियल इलाका है। इस नाते यहां शापिंग कॉम्प्लेक्स से नगर निगम को आय भी होगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने राजस्व विभाग और सामान्य विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है। पहले चरण में यहां जर्जर हिस्से को तोड़कर यहां से मलबा हटवाया जाएगा। इसके बाद डिजाइन अप्रूव कराकर नए सिरे से निर्माण कार्य होगा। इसके लिए वीडीए से भी एनओसी ली जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: सराय गोवर्धन में बनेगा नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 40 से अधिक दुकानों को किया गया है सील #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar