Hamirpur (Himachal) News: विभाग को नए जेबीटी मिले, फिर भी जिला के 37 स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे

हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर को 41 नए जेबीटी अध्यापक मिलने के बावजूद भी जिला के 37 प्राथमिक स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। एक शिक्षक प्री प्राइमरी से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। परीक्षाओं में भी डेढ़ माह का समय शेष है। इसलिए छात्र भी परेशान हैं। वहीं जिले के अन्य प्राथमिक स्कूल स्कूलों में 117 जेबीटी शिक्षकों के पद काफी समय से खाली हैं। अभिभावकों में रेखा ठाकुर, सावित्री राणा, रोहित चौहान, विक्रांत शर्मा, प्रकाश गौतम आदि का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से 23 सितंबर को नए जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की गई है। इसके बाद भी 37 स्कूलों को जेबीटी शिक्षक नहीं मिल पाए हैं। स्कूलों में एक शिक्षक के लिए एक समय में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाना कठिन हो रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में एक शिक्षक को कार्यालय, मिड-डे-मिल सहित अन्य कार्य भी करने होते हैं। वहीं स्कूल में शिक्षक के छुट्टी जाने पर अन्य स्कूलों से शिक्षक डेपुटेशन पर बुलाने पड़ रहे हैं। जिससे अन्य स्कूलों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। लोगों का कहना है कि वह कई बार एसएमसी की बैठकों में शिक्षा विभाग को लिखित रूप में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। वहीं विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं में भी डेढ़ माह का समय शेष बचा है। ऐसे में एक शिक्षक को स्कूल में सभी विद्यार्थियों को पढ़ाना पड़ रहा है। वर्तमान में जिलाभर में 37 स्कूलों में केवल एक-एक शिक्षक कार्यरत है। शीघ्र ही ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। - कुलभूषण राकेश, उपनिदेशक, शिक्षा विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education



Hamirpur (Himachal) News: विभाग को नए जेबीटी मिले, फिर भी जिला के 37 स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे #Education #SubahSamachar