Nepal: नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन ने पीएम आवास पर की बैठक, सत्ता बंटवारे पर सहमति के बिना ही समाप्त हुई मीटिंग
नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल चार प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड के आवास पर बैठक की, लेकिन बिना किसी नतीजे के ही बैठक समाप्त हो गई। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालुवातार में हुई बैठक सत्तारूढ़ गठबंधन और उनके नेताओं के बीच प्रारंभिक बैठक थी, जिसमें प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव शामिल हुए। प्रधानमंत्री के प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा ने बताया कि बैठक मुख्य रूप सेमंत्रिमंडल विस्तार और संसद में पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक, सत्ता साझेदारी और मंत्री पद का बंटवारा सत्तारूढ़ गठबंधन में गतिरोध का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि नेताओं द्वारा मांगे जा रहे पद मंत्रिमंडल में उपलब्ध मंत्रालयों से भी अधिक हो गए हैं। प्रचंडने नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति के 20 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आश्वासन दिया था कि अगले चार दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस ने 10 मंत्रालयों की मांग की है, सीपीएन-माओवादी केंद्र ने प्रधानमंत्री सहित पांच, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल ने तीन-तीन, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और जनमत पार्टी ने दो-दो, और नेपाल समाजवादी पार्टी, आम जनता पार्टी समेत नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने एक-एक मंत्रालय की मांग की है। जबकिउपलब्ध मंत्रालयों की कुल संख्या 25 तक ही सीमित है। प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार में वर्तमान में केवल छह कैबिनेट मंत्री हैं, जिनमें प्रधानमंत्री और एक राज्यमंत्री शामिल हैं।सीपीएन-यूएमएल,राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के मंत्रियों ने सात दलों के गठबंधन के टूटने के बाद पदों से इस्तीफा दे दिया था।प्रचंड के पास गृह, वित्त, विदेश, उद्योग और वाणिज्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और कृषि मंत्रालयों सहित लगभग 16 मंत्रिस्तरीय विभागों का बोझ है। इस बीचनेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने कहा किकैबिनेट विस्तार के कार्य को पूरा करने में कुछ दिन और लगेंगे क्योंकि कई पार्टियां हैं जिन्होंने विश्वास मत के दौरान प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में वोट डाले हैं और कई सरकार में शामिल होने के इच्छुक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2023, 00:52 IST
Nepal: नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन ने पीएम आवास पर की बैठक, सत्ता बंटवारे पर सहमति के बिना ही समाप्त हुई मीटिंग #World #International #NepalNews #NepalRulingAlliance #PushpaKumarDahal #NepalPm #SubahSamachar