यूपी: एसआईआर पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक आज, 2003 की मतदाता सूची होगी अहम
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। वे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बुधवार को लखनऊ में बैठक करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बुधवार तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया बताएं। साथ ही सभी दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध करें जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहयोग करेंगे। जिलास्तर पर राजनीतिक दलों के साथ ये बैठकें मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ होंगी। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को एसआईआर के बारे में आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। कहा, सभी तैयारियां समय से पूरी कराएं। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल हो सकें, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि गणना प्रपत्रों की प्रिंटिंग, वितरण, मिलान और संग्रह समय से हो। डुप्लीकेट, शिफ्टेड (अन्यत्र स्थानांतरित) और मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखें। किसी भी मतदेय स्थल (बूथ) पर बारह सौ से अधिक मतदाता न हों। इसके लिए सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर ड्रॉफ्ट प्रकाशन से पहले ही विभाजन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:54 IST
यूपी: एसआईआर पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक आज, 2003 की मतदाता सूची होगी अहम #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SirInUp #ChiefElectionCommission #VoterListInUp #SubahSamachar
