यूपी: पांच महीने में 60 लाख यात्रियों ने प्रदेश से किया हवाई सफर, ट्रैफिक में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी; ये शहर टॉप पर

प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी और यात्री संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच पांच महीने में प्रदेश के हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 14.6% बढ़कर 60.02 लाख हो गई। वहीं इस अवधि में भारत के कुल हवाई यातायात में राज्य की हिस्सेदारी 3.52% तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34 बेसिस पॉइंट्स अधिक है। यानी अब देश के हर 30 में से एक हवाई यात्री उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरु होने के बाद इस रफ्तार में और वृद्धि होगी। साल 2016-17 में जहां उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों से 59.97 लाख यात्री यात्रा करते थे, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 1.42 करोड़ से ज्यादा हो गई। इनमें 1.29 करोड़ घरेलू और 12.99 लाख अंतरराष्ट्रीय यात्री थे। इस दौरान राज्य का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) 10.1% रहा, जो एविएशन सेक्टर में तेजी से बढ़ती मांग को दर्शाता है। कोविड महामारी के दौरान 2020-21 में यात्री संख्या 48.35 लाख तक गिर गई थी, लेकिन यूपी ने सबसे तेज रिकवरी दिखाई। महज दो वर्षों में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई। 2023-24 की तुलना में 2024-25 में हवाई यात्रियों की संख्या में 25.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। जबकि 2023-24 और 2024-25 में अप्रैल-अगस्त माह के बीच तुलना करें तो यह ग्रोथ 14.6 फीसदी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 04:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: पांच महीने में 60 लाख यात्रियों ने प्रदेश से किया हवाई सफर, ट्रैफिक में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी; ये शहर टॉप पर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirTravelInUp #MoreAirTicketsSoldInUp #AirTicketsIncreasedInUp #SubahSamachar