Nagaland: आज दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मिलेंगे नेफियू रियो और हिमंत सरमा, नई सरकार के गठन पर होगी चर्चा
नगालैंड विधानसभा चुनाव मेंएनडीए गठनबंधन की दोबारा जीत के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में आज नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो औरअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा नई दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और राज्य में सरकार गठन के संबंध में बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पद और अन्य पदों के लिए भाजपा आलाकमान से बात होगी। सात मार्च को शपथ ग्रहण वहीं,नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियूरियो ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। वह सात मार्च को 5वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। चार बार के मुख्यमंत्री रियो ने कोहिमा स्थित राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने ट्वीट किया, मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है, मैंने नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल ला गणेशन को इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें, इससे पहले एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेफियूरियो को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। रियो की एनडीपीपी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में 25 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने 12 सीटें जीतीं। तृणमूल कांग्रेस और यूडीपी नेताओं ने की मुलाकात उधर, मेघालय में राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच तृणमूल कांग्रेस के मुकुल संगमा और यूडीपी के अध्यक्ष मेतवाह लिंग्दोह ने मुलाकात की है। दोनों की बैठक को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक लोग चाहते हैं कि इस बार मुख्यमंत्री गारो से नहीं बल्कि खासी से हो। मेघालय में नए समीकरण की सुगबुगाहट मेघालय में सरकार बनाने का दावा करने के अगले ही दिन शनिवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को बड़ा झटका लगा। कॉनराड ने शुक्रवार को ही 32 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा था, लेकिन शनिवार को हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के दोनों ही विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2023, 00:20 IST
Nagaland: आज दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मिलेंगे नेफियू रियो और हिमंत सरमा, नई सरकार के गठन पर होगी चर्चा #IndiaNews #National #NeiphiuRio #NeiphiuRioSwearing-in #NagalandCm #SubahSamachar