Mohali News: सोहाना टंकी पर चढ़े डीपीई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने नीचे उतारा

शिक्षा मंत्री से मीटिंग का दिया आश्वासन, फायर ब्रिगेड की हाईड्राेलिक सीढ़ी की मदद से कड़ी मशक्कत कर नीचे लाया गया दोपहर के बाद प्रदर्शन करने के लिए टंकी पर दो अन्य शिक्षकों को चढ़ा दिया गयासंवाद न्यूज एंजेसी मोहाली। पंजाब के डीपीई शिक्षकों की ओर से सोहाना में गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां के नजदीक पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया जा रहा था। बुधवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग के लिए भेजने के बाद शिक्षकों को फायर ब्रिगेड की हाईड्राेलिक सीढ़ी वाली गाड़ी की मदद से मशक्कत करके नीचे उतारा गया। टंकी पर चढ़े शिक्षकों की ठंड के कारण तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से प्रशासन की ओर से उन्हें जबरदस्ती नीचे उतारा गया और सेहत सुविधाएं मुहैया करवाई गई। इसके बाद दोपहर बाद इनको श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना किया गया। बता दें कि मास्टर कैडर के 168 डीपीई शिक्षकों की ओर से लंबे समय से भर्ती को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके विरोध में डीपीई शिक्षकों की ओर से मोहाली में एक बार और पक्का धरना लगाते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान टंकी पर चढ़े तीन डीपीई शिक्षकों की दो-तीन दिन से कड़ाके की ठंड के कारण तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बारे में पता चलने पर प्रशासन की ओर से उन्हें जबरदस्ती नीचे उतारा गया। ऐसे में उन्हें सेहत सुविधा मुहैया करवाई गई। वहीं, यहां पर प्रदर्शरन कर रहे अन्य शिक्षकों की ओर से दोपहर के बाद दो और शिक्षकों को फिर से टंकी पर चढ़ा दिया गया। वहीं, दूसरी ओर शिक्षकों को मोहाली डीएसपी की ओर से बुधवार को शिक्षामंत्री बैंस के साथ मीटिंग करने के लिए वायदा किया गया था। ऐसे में शिक्षकों को उतारने के बाद कुछ शिक्षकों को श्री आनंदपुर साहिब मीटिंग करने के लिए भेजा गय।इस बारे में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में से नरेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों के एक समूह को शिक्षामंत्री से बातचीत करने के लिए गया है। वहीं मोहाली में जिन दो शिक्षकों को उतारा गया था, उनकी जगह अब दो और शिक्षकों को टंकी पर चढ़ा दिया गया है। यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: सोहाना टंकी पर चढ़े डीपीई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने नीचे उतारा #SohanaTankAfterTheirHealthDeteriorated #SubahSamachar