Jeeva Murder: चेक रिपब्लिक की बनी रिवॉल्वर से हत्यारे ने किया हमला, क्या एक और साथी मौजूद था... जांच जारी

संजीव उर्फ जीवा पर मैग्नम अल्फा .357 बोर की रिवॉल्वर से गोलियां दागी गईं। यह चेक रिपब्लिक की बनी है। ये रिवॉल्वर भारत में प्रतिबंधित नहीं है। पर, बड़ा सवाल यह है कि रिवॉल्वर आरोपी विजय यादव को कैसे मिली क्या किसी ने उपलब्ध कराई या फिर उसने खरीदी बरामद खोखे और रिवॉल्वर की बैलिस्टिक जांच कराई जाएगी। फोरेंसिक टीम ने इसको कब्जे में लेकर सील कर दिया है। पुलिस के एक अफसर के मुताबिक .357 बोर की मैग्नम अल्फा का एक कारतूस डेढ़ से दो हजार रुपये में आता है। आमतौर पर पंजाब, हरियाणा में इसकी बिक्री है। ऐसे में आशंका है कि पंजाब के किसी तस्कर या गैंगस्टर के जरिये विजय तक ये रिवॉल्वर पहुंची। इस पहलू पर भी तफ्तीश की जा रही है। इस तरह की रिवॉल्वर का इस्तेमाल इसलिए किया गया, जिससे वारदात को अंजाम देने में किसी तरह की नाकामी न हो। यही वजह है कि पलक झपकते ही विजय ने ताबड़तोड़ सभी छह राउंड फायर कर दिए थे। किसी को भी संभलने तक का मौका नहीं मिल सका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jeeva Murder: चेक रिपब्लिक की बनी रिवॉल्वर से हत्यारे ने किया हमला, क्या एक और साथी मौजूद था... जांच जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #SanjeevJeeva #LucknowCourt #MurderInCourtRoom #SubahSamachar