Tehri News: गजा इलेवन टीम के नाम रहा चमियाला प्रीमियर लीग का खिताब
टूर्नामेंट में 20 टीमों ने किय प्रतिभागघनसाली (टिहरी)। चमियाला प्रीमियर लीग का खिताब गजा इलेवन टीम के नाम रहा। विजेता टीम को नकद इनाम के साथ ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था। रविवार को फाइनल मुकाबला गजा इलेवन और मां भगवती क्लब चमियाला के बीच खेला गया। गजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 147 रन बनाए। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चमियाला की टीम ने निर्धारित ओवर में महज 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गजा की टीम ने 28 रनों से मैच और खिताब जीत लिया। समापन पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख प्यार सिंह बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। राणा ने कहा कि खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही सरकार की खेल योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा बालगंगा मंडल उपाध्यक्ष कमल पंवार, महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रधान कांगड़ा संजय पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजलि चौहान, नरेंद्र सिंह नेगी, अमित बेदवाल, भिलंगना के प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भजियाल आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:07 IST
Tehri News: गजा इलेवन टीम के नाम रहा चमियाला प्रीमियर लीग का खिताब #GajaElevenTeamWonTheChamiyalaPremierLeagueTitle. #SubahSamachar