Kangra News: सास और बहू को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

कांगड़ा। स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास एक रिहायशी मकान से चरस, चिट्टा और नकदी के साथ पकड़ी गई सास-बहू को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी आशा कुमारी (70) और सुमन (40) निवासी सकोट कांगड़ा को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।आरोपियों पर लंबे समय से घर से ही नशे का अवैध कारोबार चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आशा कुमारी का एक बेटा पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर जेल में बंद है। पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि दोनों महिलाएं चिट्टा और चरस बेचने की फिराक में हैं। इस पर विशेष टीम ने घर पर छापा मारकर 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 78 हजार रुपये नकद बरामद किए। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।दो दिन की रिमांड पर भेजे चरस के साथ पकड़े आरोपीनूरपुर (कांगड़ा)। लदोड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान 596 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मुंशी राम निवासी लदोड़ी और अभिषेक पठानिया निवासी गलूं को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुंशी राम एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सास और बहू को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar