Varanasi: निगम के साथ मिलकर यातायात समस्या का निस्तारण करे पुलिस, अफसरों के साथ बैठक कर बोले प्रभारी मंत्री
प्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक हुई। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की जांच हेतु स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में पांच-पांच जगहों पर निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नगर निगम के साथ मिलकर सड़कों के किनारे ग्रिल लगाते हुए, वन वे ट्रैफिक, अतिक्रमण हटाने समेत उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। कहा, दोनों विभाग मिलकर यातायात समस्या का समाधान निकालें। प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के द्वारा गलत बिल रीडिंग की लगातार शिकायतों पर विभाग द्वारा सुधार नहीं करने पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को मत्स्य विभाग की योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करने और डीएम को प्राथमिक, द्वितीयक सेक्टर के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में डीएम सत्येंद्र कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया सीडीओ हिमांशु नागपाल ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि प्रभारी मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक से पहले प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 26, 2025, 22:36 IST
Varanasi: निगम के साथ मिलकर यातायात समस्या का निस्तारण करे पुलिस, अफसरों के साथ बैठक कर बोले प्रभारी मंत्री #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #MinisterSureshKhanna #SubahSamachar