Meerut: 7वीं की छात्रा के साथ क्रूरता, प्राइवेट पार्ट पर डाला कैमिकल, चाची पर गंभीर आरोप
मेरठ के पांची थाना क्षेत्र में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ संवेदनहीन व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ यह व्यवहार उसके ही परिवार की महिला सदस्य पर किए जाने का आरोप है। छात्रा की स्थिति को देखकर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। शिक्षिका के अनुसार, बच्ची की शारीरिक और मानसिक स्थिति में बदलाव देखे जाने के बाद उससे बात की गई। बातचीत के दौरान बच्ची ने घर में उसके साथ गलत व्यवहार होने की बात कही। यह भी पढ़ें:दिल्ली ब्लास्ट में मौत:पत्नी ने ससुराल की दहलीज पर नहीं रखा कदम, मोहसिन के शव को साथ ले जाने पर अड़ी, हंगामा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:31 IST
Meerut: 7वीं की छात्रा के साथ क्रूरता, प्राइवेट पार्ट पर डाला कैमिकल, चाची पर गंभीर आरोप #CityStates #Meerut #पचगांवमामला #मेरठखबर #बालसुरक्षामामला #चाचीपरआरोप #ChildSafetyCase #MeerutPolice #PachgaonIncidentInvestigation #SubahSamachar
