वाराणसी में दिनदहाड़े हत्या: अधेड़ की कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने मार डाला
वाराणसी जिले के सारनाथ के सिंहपुर गांव के अरिहंतनगर कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक अधेड़ के कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने तीन फायरिंग की। जिससे लहूलुहान होकर अधेड़ सड़क पर गिर गया। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।स्थानीयलोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मौके पर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। क्या है मामला बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की सुबह महेंद्र गौतम (54) अपने मकान बुद्धा सिटी से अपने कार्य क्षेत्र अरिहंतनगर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अरिहंतनगर कॉलोनी में नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर महेंद्र गौतम को गोली मार दी। उसके कनपटी पर पिस्टल सटाकर बदमाशों ने तीन राउंड गोली चलाई। पहली गोली लगते ही सड़क पर गिर गए महेंद्र इस दौरान एक गोली महेंद्र के कनपटी पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। उसके बाद बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाई। दूसरी गोली महेंद्र के गर्दन पर लगी तो तीसरी गोली बाइक पर लगी। इसे भी पढ़ें;Hate Speech Case: अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत मिलने पर पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह बोले, न्याय की हुई जीत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 09:39 IST
वाराणसी में दिनदहाड़े हत्या: अधेड़ की कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने मार डाला #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar