Dehradun News: भारत के दोहरे शतक की दम पर जीती लखनऊ की टीम
39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दो मुकाबलेसंवाद न्यूज एजेंसीलाइफ केयर लखनऊ ने भारत शर्मा के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत बिहार इलेवन को 190 रन से करारी शिकस्त दी। दूसरे मैच में यूपीसीए ने सहगल स्पोर्ट्स दिल्ली को एक रन से हराया। 39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। कासीगा स्कूल ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइफ केयर को भारत शर्मा व फैज अहमद ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी निभाई। फैज अहमद 102 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। जबकि, सलामी बल्लेबाज भारत शर्मा ने एक छोर पर जमकर खेलते हुए नाबाद 201 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 403 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार इलेवन की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। अल्तमिश ने 111 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि, अन्य कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी। उधर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में यूपीसीए और सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच मैच हुआ। यूपीसीए ने पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 258 रन बनाए। सहगल स्पोर्ट्स की टीम 44.3 ओवर में 257 रन बनाकर आउट हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:45 IST
Dehradun News: भारत के दोहरे शतक की दम पर जीती लखनऊ की टीम #LucknowTeamWonOnTheBasisOfBharatSharma'sDoubleCentury #SubahSamachar