Rohtak News: बजट की कमी से किसानों की परेशानी बढ़ी, मोटर पंप चालू होने पर संकट बरकरार

कलानौर। पिलाना, निगाना, सांगाहेड़ा व कटेसरा गांवों में पेयजल व सिंचाई संकट का समाधान अब भी अधर में लटका हुआ है। वर्षों से खराब पड़े तीन मोटर पंपों के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं लेकिन बजट की कमी आड़े आ रही है। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को कलानौर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन गुलशन दुआ एवं निगाना गांव के सरपंच भगत सिंह ने रोहतक उपायुक्त सचिन गुप्ता से मुलाकात की। बातचीत में उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्पष्ट किया कि संबंधित विभाग के पास फिलहाल पर्याप्त बजट उपलब्ध नहीं है और ग्राम पंचायतों को भी अपने स्तर पर आय के स्रोत बढ़ाने होंगे।इस पर भाजपा नेता गुलशन दुआ ने कहा कि किसानों की समस्या गंभीर है और इसे टाला नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि 2024 में 3 करोड़ 77 लाख रुपये की मंजूरी मिली थी। अभी तक पंप सेट नहीं लगाएं गए। इस समस्या को लेकर किसान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात कर चुके हैं जिस पर मुख्यमंत्री ने समाधान के निर्देश दिए थे। अब वे दोबारा मुख्यमंत्री से मिलकर बजट की समस्या का हल निकलवाने का प्रयास करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: बजट की कमी से किसानों की परेशानी बढ़ी, मोटर पंप चालू होने पर संकट बरकरार #News #SubahSamachar