Kullu : मंडी की आरजू के सिर सजा मनाली शरद सुंदरी का ताज, दुष्यंत बने वायस ऑफ विंटर कार्निवाल

राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली के अंतिम दिन शुक्रवार रात 12 बजे मंडी की आरजू के सिर मनाली की शरद सुंदरी का ताज सजा। आरजू ने 27 प्रतिभागी सुंदरियों में कांटे की टक्कर के बीच खिताब अपने नाम किया। शिमला की निकिता ठाकुर फर्स्ट रनरअप, जबकि कुल्लू के बंजार की स्मृति सेकेंड रनरअप रहीं। वायस ऑफ कार्निवाल के तीनों पुरस्कार इस वर्ष कुल्लू जिला के नाम रहे। सैंजसे दुष्यंत ठाकुर ने कड़े मुकाबले के बीच वायस ऑफ विंटर कार्निवाल मनाली2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। कुल्लू की ही अर्पिता ठाकुर दूसरे स्थानपर, जबकि कुल्लू के ही शैलेश बौद्ध तीसरे स्थान पर रहे। मनाली में दो से छह जनवरी तक आयोजित शरदोत्सव में शरद सुंदरी प्रतियोगितामुख्य आकर्षण रही। इस प्रतियोगिता में शरदसुंदरी का ताज हासिल करने के लिएप्रतिभागी युवतियों में उत्साह देखने को मिला। वहीं, दर्शक भी उत्साहितदिखे। प्रतियोगिता के लिए शिमला, मनाली और कुल्लू के अलावा ऑनलाइन ऑडिशन केमाध्यम से 27 युवतियों का चयन किया गया था। शरदसुंदरी में पहले राउंड केबाद टॉप 15 का चयन हुआ। उनसे सवाल जवाब के बाद टॉप 6 सुंदरियां फाइनल राउंडमें पहुंचीं। इस आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu : मंडी की आरजू के सिर सजा मनाली शरद सुंदरी का ताज, दुष्यंत बने वायस ऑफ विंटर कार्निवाल #CityStates #Kullu #Shimla #BeautyContest #SubahSamachar