Kangra News: केसी कटोच बने विद्युत बोर्ड पेंशनर बैजनाथ के अध्यक्ष
बैजनाथ (कांगड़ा)। पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान बैजनाथ में बुधवार को विद्युत बोर्ड पेंशनर बैजनाथ इकाई के चुनाव हुए। इसमें केसी कटोच को अध्यक्ष और बलबीर सिंह राणा को सचिव चुना गया। वहीं, जगत सिंह और विनोद शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेंद्र अवस्थी को उप महासचिव, दीपू राम को वित्त सचिव, अतुल मेहता को मुख्य सलाहकार और जगदीश चंद को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य संगठन सचिव के रूप में प्रकाश चंद और लेखा परीक्षक के रूप में घनश्याम शर्मा को नामित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आरआर राणा, जिला महासचिव विजय भंडारी, जिला वित्त सचिव अतुल मेहता, आर.सी. भारती, रमेश शर्मा सहित लगभग 105 पेंशन भोगियों ने भाग लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:15 IST
Kangra News: केसी कटोच बने विद्युत बोर्ड पेंशनर बैजनाथ के अध्यक्ष #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar