Varanasi News: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 14 जुलाई को, देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण
काशी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी। 14 जुलाई को होने वाली प्रतियोगिता के लिए अब तक छह हजार से अधिक देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें चीन के एक विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी और प्रो. राजीव रंजन का नाम भी शामिल है। राजकीय क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 14 जुलाई को विद्यालय परिसर में प्रतियोगिता होगी। इसमें पहली बार विदेश के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने वाले संस्थानों में राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज सबसे आगे है। यहां से सर्वाधिक 1400 शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसे भी पढ़ें;IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है इंटरनेशनल टूर का शानदार पैकेज, बैंकॉक जाने के लिए यहां करें बुकिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य काशी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:33 IST
Varanasi News: काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 14 जुलाई को, देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar