Karnataka: 90 साल के भाजपा नेता एसएम कृष्णा ने छोड़ी राजनीति, इस साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

कर्नाटक में भाजापा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने कर्नाटक चित्रकला परिषद की यात्रा के दौरान अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। एसएम कृष्णा ने कहा कि वह 90 साल के हैं, और हमें जागरूक होना चाहिए। आप 90 के दशक में जैसे काम करते थे उस तरह काम अब नहीं कर सकते। अपनी स्वतंत्र इच्छा से ले छोड़ रहे राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि वह अपनी स्वतंत्र इच्छा के साथ निर्णय ले रहे हैं और निर्णय को हाईकमान के ध्यान में नहीं लाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं खुद सेवानिवृत्ति ले रहा हूं, तो कोई सवाल ही नहीं है कि पार्टी ने मुझे नजरअंदाज किया है। तो इस बारे में आलाकमान को सूचित करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। इस साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव एसएम कृष्णा ने 1999 से 2004 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। बाद में, उन्होंने 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के 19वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया और फिर 2009 से अक्तूबर 2012 तक विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया। मार्च 2017 में कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: 90 साल के भाजपा नेता एसएम कृष्णा ने छोड़ी राजनीति, इस साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव #IndiaNews #National #KarnatakaNews #KarnatakaBjp #SubahSamachar