Kanpur: रिहायशी इलाके में आग…जाम में फंसी दमकल, 40 मिनट में तय की दो किमी दूरी, CFO बोले- हो सकता था बड़ा हादसा

कानपुर में नजीराबाद थाना क्षेत्र के गुमटी रिहायशी इलाके में आबादी के बीच एक पार्क की झाड़ियों में शनिवार दोपहर आग लग गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए फजलगंज से रवाना हुए दमकल वाहन को जाम के कारण महज दो किमी की दूरी तय करने में 40 मिनट लग गए। यदि, आग किसी प्रतिष्ठान या घर में लगी होती तो इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, इस मामले में जब दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग पर स्थानीय लोगों ने ही काबू पा लिया। गुमटी में पंजाबी सिंह ढाबा चार नंबर गली में घनी आबादी के बीच काफी समय से बंद पड़े पार्क में दोपहर के वक्त अचानक झाड़ियों में आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आग मिनटों में पूरे पार्क में फैल गई। आग मकानों तक पहुंची इससे पहले आसपास के रहन वाले लोग बाल्टियों से पानी डालने लगे। दोपहर 3:01 बजे लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो तत्काल दमकल की गाड़ी घटना स्थल के लिए निकल पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: रिहायशी इलाके में आग…जाम में फंसी दमकल, 40 मिनट में तय की दो किमी दूरी, CFO बोले- हो सकता था बड़ा हादसा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurFire #SubahSamachar