Rohtak News: कलानौर पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब बरामद की
कलानौर(रोहतक)। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कलानौर पुलिस ने बुधवार देर रात 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुढ़ान रोड पर की गई जहां पुलिस ने एक काली करेटा गाड़ी को जांच के लिए रोका।वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।जांच अधिकारी एएसआई दीनबंधु ने बताया कि पकड़ी गई शराब में 6 पेटी देशी शराब और 13 पेटी अन्य शराब शामिल है। कुल 19 पेटी अवैध शराब को जब्त कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि शराब अवैध रूप से सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। फरार चालक की पहचान और शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।पुलिस यह भी पता लगा रही है कि शराब कहां से लाई गई और किस क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। कलानौर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में लगातार दबिश दी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
Rohtak News: कलानौर पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब बरामद की #News #SubahSamachar
