ज्येष्ठा गौरी पूजन: 16 तरह के व्यंजन व मिठाई का लगाया भोग, माला से शृंगार; अर्पित किया 16 गांठ वाला धागा

Varanasi News: मराठी समाज के तीन दिवसीय ज्येष्ठा गौरी पूजन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने 16 गांठ वाला धागा अर्पित किया। 16 तरह के व्यंजन व मिष्ठान्न का भोग लगाने के साथ ही 16 तरह की मालाओं से माता का शृंगार किया गया। सोमवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर विधि-विधान के साथ ज्येष्ठा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का पूजन किया गया। श्री काशी महाराष्ट्र सेवा समिति के ट्रस्टी संतोष सोलापुरकर ने बताया कि काशी में रहने वाले लगभग 500 मराठा परिवारों में ज्येष्ठागौरी का पूजन धूमधाम से हुआ। पहले दिन 31 अगस्त यानि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अनुराधा नेक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी/ महालक्ष्मी का पंचोपचार कर आवाह्न किया गया। सोमवार को ज्येष्ठा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का पूजन किया गया। महिलाओं ने मुख्य द्वार से लेकर गौरी जी के स्थल तक रंगोली बनाई। कुंकू (रोली) से गौरी के पैर बनाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ज्येष्ठा गौरी पूजन: 16 तरह के व्यंजन व मिठाई का लगाया भोग, माला से शृंगार; अर्पित किया 16 गांठ वाला धागा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar