जुबली हिल्स उपचुनाव: 211 में से 81 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार, 11 नवंबर को होगा मतदान
हैदराबाद में जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों के नामांकन को चुनाव आयोग ने स्वीकार किया। वहीं 130 उम्मीदवारों के नामाकंन खारिज कर दिए गए। ये भी पढ़ें:केरल:सबरीमाला मंदिर से सोने के गायब होने का मामला, एसआईटी ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को किया गिरफ्तार बता दें कि कुल 211 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से कुछ ने नामांकन के दो सेट दाखिल किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच के दौरान केवल 81 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर है। 11 नवंबर को होगा उपचुनाव जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। इस वर्ष जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ की हर्ट अटैक से मृत्यु के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया है। किस पार्टी से कौन उम्मीदवार घोषित तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने वी नवीन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया, जबकि विपक्षी बीआरएस ने दिवंगत विधायक की विधवा मगंती सुनीता को मैदान में उतारा। भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि पार्टी जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन करेगी। इस उपचुनाव में ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें लगाना, एआई आधारित निगरानी का उपयोग और गड़बड़ी रोकने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों की जीपीएस आधारित निगरानी जैसे नए उपाय लागू होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:17 IST
जुबली हिल्स उपचुनाव: 211 में से 81 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार, 11 नवंबर को होगा मतदान #IndiaNews #National #Hyderabad #JubileeHillsConstituency #ByElection #ElectionCommission #SubahSamachar