Mandi News: केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जोगिंद्रनगर शहर

जोगिंद्रनगर (मंडी)। कांग्रेस पार्टी की ओर से देशभर में चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को जोगिंद्रनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस प्रदर्शन में विधानसभा कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक हीरा पाल व कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर समेत कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर में आक्रोश रैली निकाली गई और मनरेगा योजना में किए गए संशोधन पर केंद्र में काबिज भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने भी केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पर नाराजगी जताते हुए रोष प्रकट किया। प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस ऑब्जर्वर हीरा पाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मनीष चौधरी के माध्यम से राज्यपाल व केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजते हुए मांग उठाई कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी नही हुई तो धरने प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारों से गूंजा जोगिंद्रनगर शहर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar