Jhunjhunu: सिरियासर कलां में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, आरोपी युवक IT एक्ट में गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के सियासरकलां में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदर थाने के सामने आरोपी युवक जावेद पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता बबलू चौधरी और जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बबलू चौधरी ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। हम चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर करे, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपनी टिप्पणी न करें। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है। लेकिन बीजेपी नेता आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। आरोप है कि कांग्रेस राज में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhunjhunu: सिरियासर कलां में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP ने किया प्रदर्शन, आरोपी युवक IT एक्ट में गिरफ्तार #CityStates #Rajasthan #JhunjhunuNews #ObjectionableRemarks #JhunjhunuBjp #JhunjhunuPolice #ItAct #SirisarKalanJhunjhunu #झुंझुनूंन्यूज #आपत्तिजनकटिप्पणी #झुंझुनूंबीजेपी #SubahSamachar