झांसी: कानपुर हाईवे पर देर रात हुआ हादसा, खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, चालक की मौत

बुधवार की रात झांसी-कानपुर हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आई पिकअप जा घुसी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक रायबरेली के लालगंज निवासी पुष्पेंद्र गाड़ी में शिवपुरी से टमाटर लादकर लालगंज जा रहा था। वहीं, झांसी-कानपुर हाईवे पर टांडा ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खराब होने की वजह से एक ट्रक खड़ा हुआ था। इसी दरम्यान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक गाड़ी में फंसकर रह गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अखिलेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर के लिए सड़क का यातायात भी बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 08:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: कानपुर हाईवे पर देर रात हुआ हादसा, खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, चालक की मौत #CityStates #Jhansi #RoadAccident #Jhansi-kanpurHighway #DriverKilled #Police #SubahSamachar