झांसी: 77 फीसदी ने छोड़ी वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक की परीक्षा, 20 केंद्रों पर 8544 अभ्यर्थी थे पंजीकृत
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक की मुख्य परीक्षा 77 फीसदी परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। कंप्यूटर और गणित के सवाल आसान देख परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे लेकिन विज्ञान ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया। जनपद में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बिपिन बिहारी कॉलेज, बीआईसी, सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय, सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज समेत 20 केंद्रों पर परीक्षा हुई। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे समेत वाइस रिकॉर्डर भी क्रियाशील रहे। परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य सुभाष सिंह बघेल ने जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन शिवप्रताप शुक्ल और एसपी सिटी प्रीति सिंह ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे से कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को भी देखा। परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के लिए 20 केंद्रों पर 8544 परीक्षार्थियों पंजीकृत थे। 1944 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 6600 अनुपस्थित रहे। यह बोले परीक्षार्थी प्रयागराज के अजय सिंह ने बताया कि विज्ञान से जुड़े सवाल जरूर कठिन आए थे मगर कंप्यूटर और गणित के सवाल काफी आसान रहे। इन्हें आसानी से हल कर लिया। औरेया के शशांक यादव का कहना है कि पहली बार वन आरक्षी की परीक्षा दी है। मुझे पर्यावरण से जुड़े सवाल कठिन लगे। कंप्यूटर और गणित विषय के सवाल बहुत सरल आए। - शशांक यादव, औरैया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:42 IST
झांसी: 77 फीसदी ने छोड़ी वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक की परीक्षा, 20 केंद्रों पर 8544 अभ्यर्थी थे पंजीकृत #CityStates #Jhansi #JhansiForestGuardExam #Upsssc #JhansiCandidates #SubahSamachar
