सम्मान: बीएचयू के रसायन वैज्ञानिक को जेसी बोस अनुदान, मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये; जानें- खास

बीएचयू के रसायन वैज्ञानिक और रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो. कृष्णा नंद सिंह को प्रतिष्ठित जेसी बोस अनुदान से सम्मानित किया गया। उन्हें पांच साल में 1.25 करोड़ रुपये यानी कि हर साल 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह अनुदान देश के सक्रिय वरिष्ठ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता देता है। इसके तहत वरिष्ठ शोधकर्ताओं को अग्रणी क्षेत्रों में अनुसंधान को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए एक्सटर्नल फंड दिया जाता है। प्रो. सिंह का प्रमुख शोध क्षेत्र कार्बनिक संश्लेषण में पद्धति विकास है। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध कार्य किए गए हैं। वर्तमान में वह प्रो. सीएन आर राव रोटेटिंग चेयर प्रोफेसर हैं। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (इंसा), नई दिल्ली और नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, इंडिया (नासी), प्रयागराज के फेलो हैं। उन्हें केमिकल रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीआरएसई) का सिल्वर मेडल और प्रो. सीएनआर राव अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिसर्च से भी अलंकृत किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सम्मान: बीएचयू के रसायन वैज्ञानिक को जेसी बोस अनुदान, मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये; जानें- खास #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #JcBoseGrant #SubahSamachar