Jalore News: सीवरेज का पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जिला परिषद कर्मचारी, रखी यह मांग; पुलिस ने हिरासत में लिया
जालौर जिला परिषद का एक कर्मचारी उस समय सुर्खियों में आ गया जब वह बाल्टी में सीवरेज का गंदा पानी भरकर सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गया। कर्मचारी का आरोप था कि उसके घर और आसपास के क्षेत्र में सीवरेज का पानी भरा हुआ है, लेकिन नगर परिषद की ओर से निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही। उसने कलेक्टर से मिलकर स्थिति दिखाने और ज्ञापन सौंपने की मांग की। गंदे पानी से परेशान कर्मचारी की अनोखी शिकायत जिला परिषद कार्मिक राजपाल मीणा ने बताया कि उसके घर के अंडरग्राउंड हिस्से में सीवरेज का पानी भर गया है और आसपास भी लंबे समय से गंदा पानी जमा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसी के चलते उसने गंदे पानी की बाल्टी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। यह भी पढ़ें-Ajmer News:हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस-BJP पर लगाए मिलीभगत के आरोप, पंचायत और छात्र संघ चुनावों के मुद्दे उठाए पुलिस ने रोका, कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़ा कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी के कारण गेट पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात था। पुलिस ने कार्मिक को नगर परिषद आयुक्त के पास जाने की सलाह दी, लेकिन उसने स्पष्ट कहा कि जालौर का कलेक्टर ही कर्ता-धर्ता है, मैं उन्हें ही ज्ञापन दूंगा। इस दौरान उसने आरोप लगाया कि सीवरेज और तालाब सौंदर्याकरण के लिए हर साल बजट पास होता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता। अनशन की चेतावनी और पुलिस कार्रवाई कर्मचारी ने कहा कि यदि उसके घर के पास से पानी की निकासी नहीं की गई तो वह कलेक्ट्रेट के सामने अनशन पर बैठ जाएगा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अड़ा रहा। इसी बीच, उसके मुंह से शराब की गंध आने पर पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर कार्मिक को हिरासत में ले लिया गया। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:लव मोहम्मद-लव सनातन बैनरों को लेकर बनी तनाव की स्थिति, प्रशासन की दखल से शांत हुआ मामला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
Jalore News: सीवरेज का पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा जिला परिषद कर्मचारी, रखी यह मांग; पुलिस ने हिरासत में लिया #CityStates #Jalore #Rajasthan #SubahSamachar