Chamba News: जल शक्ति विभाग ने बहाल की पेयजल आपूर्ति, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सलूणी (चंबा)। जल शक्ति विभाग ने विकास खंड सलूणी की लगभग 30 पंचायतों को जोड़ने वाली पेयजल आपूर्ति योजना को सुचारु कर स्थानीय लोगों को बड़ी राहत दी है। हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते गुमरा, सिंगाधार और मंजीर क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बुरी तरह बाधित हो गई थी। विभाग की टीम ने कठिन परिस्थितियों में 15 से 20 किलोमीटर तक पैदल चलकर गढ़ड़ माता मंदिर के नीचे तक की पाइप लाइनों की मरम्मत की। इससे अब क्षेत्रवासियों को पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।ग्रामीणों में परस राम, प्रेम सिंह ठाकुर, पवन कुमार, मदन ठाकुर, चैन सिंह, पूर्ण चंद, व जगदीश कुमार ने इस कार्य के लिए जल शक्ति विभाग की टीम का आभार जताया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता दिवेंद्र राणा, सहायक अभियंता सौरभ, कनिष्ठ अभियंता भगम राम और कार्य निरीक्षक बिहारी लाल सहित पूरी टीम की सराहना की। ग्रामीणों ने एसडीएम सलूणी से मांग की है कि इस कठिन परिस्थिति में दलदल और दुर्गम मार्गों से होते हुए पेयजल बहाल करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जल शक्ति विभाग ने बहाल की पेयजल आपूर्ति, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar