Mandi News: आईटीआई मंडी के प्रशिक्षु करेंगे टूटे जालों और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत

मंडी। आईटीआई मंडी के प्रशिक्षु अब शहर में टूटे लोहे के जालों की वेल्डिंग और खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत करेंगे। इसके लिए नगर निगम मंडी और आईटीआई मंडी के बीच मंगलवार को एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।समझौते के तहत दो प्रमुख कार्य किए जाएंगे। पहला कार्य लोहे के जालों का निर्माण, स्थापना और टूटे जालों की मरम्मत से संबंधित है। इससे न केवल कचरे के फैलाव पर अंकुश लगेगा बल्कि सुरक्षा बढ़ेगी और शहर की सुंदरता में सुधार होगा। दूसरा कार्य नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारने का है। प्रशिक्षु नगर निगम इंजीनियरों के मार्गदर्शन में खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत और पुनर्स्थापना करेंगे।नगर निगम अधिकारियों ने इस पहल को विन-विन साझेदारी बताते हुए कहा कि इससे लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान होगा और शहरवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।आईटीआई मंडी के प्राचार्य रविंद्र बनयाल ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर सीखने और वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा, जिससे उनका आत्मविश्वास और रोजगार क्षमता मजबूत होगी। वहीं नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि समझौते का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना और प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक कार्य का अवसर देना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: आईटीआई मंडी के प्रशिक्षु करेंगे टूटे जालों और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar