Mandi News: आईटीआई जोगिंद्रनगर ने मार्चपास्ट में मारी बाजी

जोगिंद्रनगर (मंडी)। जिला स्तरीय महिला वर्ग की आईटीआई खेलकूद का जोगिंद्रनगर में बुधवार को शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत मार्चपास्ट से हुई, जिसमें आईटीआई जोगिंद्रनगर ने पहला स्थान हासिल किया। आईटीआई सुंदरनगर दूसरे और मंडी तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता और अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने किया।पहले दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं। वॉलीबाल में मंडी ने थलौट को हराकर जीत दर्ज की। कबड्डी में पपलोग ने पधर को और बगस्याड़ ने डैहर को हराया। खो-खो में मंडी ने कोटली को शिकस्त दी। बैडमिंटन में मंडी ने सुंदरनगर और पधर ने पपलोग को पराजित किया। दोपहर बाद वुशू प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।मुख्यातिथि जीवन ठाकुर ने प्रशिक्षु खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और तकनीकी शिक्षा में दक्षता हासिल कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। आईटीआई जोगिंद्रनगर की प्राचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी ने बताया कि मंडी जिला की 12 आईटीआई बगस्याड़, चच्योट, डैहर, कोटली, मंडी ग्रेड ए, मंडी ग्रेड डब्ल्यू, निहरी, पधर, पपलोग, सुंदरनगर, थलौट और जोगिंद्रनगर से कुल 340 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। संस्थान में खिलाड़ियों के ठहराव, भोजन और शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य जांच के लिए विभागीय टीम तैनात की गई है। इस अवसर पर ढेलू पंचायत की प्रधान सपना, भडयाड़ा पंचायत के प्रधान ज्ञान चंद, खेलों के पर्यवेक्षक प्राचार्य सुनील कुमार, लेख राज और संजय कुमार भी उपस्थित रहे। मार्च पास्ट में अव्वल रही जोगिंद्रनगर की टीम को सम्मानित करते मुख्यातिथि। -स्रोत : संस्थान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: आईटीआई जोगिंद्रनगर ने मार्चपास्ट में मारी बाजी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar