आयोडीन की कमी से होते हैं कई विकार : अचला कुमारी

बलद्वाड़ा (मंडी)। गोभरता में विश्व आयोडीन अल्पता विकार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिक्षिका अचला कुमारी ने बताया कि आयोडीन एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है, जो शरीर में थायरॉक्सिन हार्मोन के निर्माण के लिए जरूरी होता है। यह हार्मोन शरीर की वृद्धि, विकास और मस्तिष्क के सुचारू कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आयोडीन की कमी से कई विकार उत्पन्न होते हैं, जिन्हें आयोडीन अल्पता विकार कहा जाता है। इससे गले में सूजन या थायरॉइड ग्रंथि का बढ़ना, बच्चों में मस्तिष्क के विकास में रुकावट, गर्भवती महिलाओं में जटिलताएं, गर्भ में शिशु की मृत्यु या विकलांगता जैसी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही, शिशुओं में सुनने की शक्ति कमजोर पड़ सकती है और बच्चों की लंबाई व बौद्धिक विकास भी प्रभावित होता है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आयोडीन के महत्व के प्रति जागरूक करना और आयोडीन युक्त नमक के उपयोग को बढ़ावा देना था, ताकि देश को आयोडीन अल्पता मुक्त बनाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आयोडीन की कमी से होते हैं कई विकार : अचला कुमारी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar