Indore News: भाजपा नेता के बेटे को गोली मारी, प्रेमिका के पिता पर शक

इंदौर के खजराना इलाके में शुक्रवार देर रात एक बीजेपी नेता के बेटे अर्जुन जोशी को गोली लग गई। गोली उसके हाथ को छूकर निकल गई। घायल युवक ने इस घटना के लिए अपनी प्रेमिका के पिता सुनील पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह भी पढ़ें Indore News: बीच सड़क में मौत के गड्ढे, जिम्मेदार मौन, आखिर कब रुकेगा हादसों का सिलसिला क्या है पूरा मामला खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि यह घटना सूरज नगर में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि 31 वर्षीय अर्जुन जोशी, जो नारायण जोशी के बेटे हैं, को हाथ में गोली लगी है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अर्जुन को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। प्रेम प्रसंग की आशंका पुलिस के मुताबिक, यह मामला शुरुआती तौर पर संदिग्ध लग रहा है और इसके पीछे प्रेम प्रसंग का कारण बताया जा रहा है। अर्जुन ने पुलिस को दिए बयान में अपनी प्रेमिका के पिता सुनील पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। कौन हैं अर्जुन जोशी अर्जुन जोशी पेशे से एक मॉडल और बॉडी बिल्डर हैं। उनकी मां पहले पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गोली अर्जुन के हाथ को सिर्फ छूकर निकली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: भाजपा नेता के बेटे को गोली मारी, प्रेमिका के पिता पर शक #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar