T20 WC: कप्तान हरमनप्रीत आउट ऑफ फॉर्म, रेणुका के भरोसे गेंदबाजी; ये हैं सेमीफाइनल से पहले भारत की परेशानियां

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी परीक्षा गुरुवार (23 फरवरी) को होगी। टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया होगी। कंगारू टीम सबसे ज्यादा पांच बार इस टूर्नामेंट को जीती है। उसने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में खिताब पर कब्जा किया था। पिछली बार जब वह ट्रॉफी जीती थी तब उसने फाइनल में भारत को हराया था। टीम इंडिया मेलबर्न में मिली उस हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। हालांकि, इस मैच से पहले टीम प्रबंधन को कुछ कमियों को सुधारना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 22, 2023, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




T20 WC: कप्तान हरमनप्रीत आउट ऑफ फॉर्म, रेणुका के भरोसे गेंदबाजी; ये हैं सेमीफाइनल से पहले भारत की परेशानियां #CricketNews #International #IndWSemiFinalCricketDate #IndianWomenCricketTeam #IndiaWomenSemiFinalMatch #IndWWcSemiFinalMatch #IccT20WomenWorldCup #HarmanpreetKaur #RenukaSingh #ShafaliVerma #T20WorldCupSemifinal #IndiaVsAustralia #IndiaVsAustraliaT20WorldCup #IndiaVsAustraliaT20WorldCupSemifinal #SubahSamachar