PM मोदी का दो दिवसीय जापान दौरा: क्वाड, बुलेट ट्रेन से AI तक.. भारत के एजेंडे में क्या, कौन से करार अहम? जानिए

अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी आयात शुल्क को लेकर हर तरफ चर्चाएं जारी हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन के टैरिफ लगाने के फैसले से भारत के व्यापार पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को न्यूनतम रखने के लिए अगले कुछ दिनों में मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में अहम समझौते कर सकती है। टैरिफ के प्रभावी होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर जापान के लिए रवाना हो रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे (28 अगस्त-29 अगस्त) के बीच पीएम मोदी न सिर्फ भारत-जापान के सालाना सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे, बल्कि वे अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सात साल बाद भारत-जापान के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इससे पहले वे 2018 में इस सम्मेलन का हिस्सा बने थे। मोदी जापान दौरे के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन के लिए चीन भी जाएंगे। यहां वे तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के न्योते पर बैठक का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी सम्मेलन से इतर शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM मोदी का दो दिवसीय जापान दौरा: क्वाड, बुलेट ट्रेन से AI तक.. भारत के एजेंडे में क्या, कौन से करार अहम? जानिए #IndiaNews #National #IndiaPmNarendraModi #IndiaJapanRelations #PmModiJapanVisit #PmModiInJapan #IndiaJapanMeetingAgenda #JapanPrimeMinisterShigeruIshiba #QuadAlliance #BulletTrain #SubahSamachar