All Party Delegation: थरूर के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल US-गुयाना रवाना; रूस में कनिमोझी, पाकिस्तान बेनकाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग-थलग करने का प्रयास जारी है। भारत के सांसदों और राजनयिकों का अलग-अलग दल विदेश में जाकर दहशतगर्दों को पनाह देने की नीति के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार और सेना के नरम तेवरों की पोल खोल रहा है। यूरोप दौरे पर गए विदेश मंत्री डॉ जयशंकर खुद पड़ोसी देश के सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर को धार्मिक कट्टरपंथी और पहलगाम हमले की जड़ बता चुके हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने रूस समेत कई अन्य देशों के दौरे पर गईं डीएमके सांसद कनिमोझी ने रूस में कई अहम बैठकें कीं। पूरी टीम के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान कनिमोझी ने कहा, हम अपना रुख स्पष्ट करने के लिए यहां आए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का रूस में होना बहुत महत्वपूर्ण है। रूस हमेशा से भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार रहा है। 80 वर्षों से हमारे बीच बहुत मजबूत द्विपक्षीय संबंध रहे हैं हमें लगता है कि रूस से संपर्क करके अपनी स्थिति स्पष्ट करना और इस महत्वपूर्ण क्षण में उनका समर्थन मांगना बहुत महत्वपूर्ण है। कनिमोझी ने कहा,हमने पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गंवाई है यह पहली बार नहीं है। अतीत में कई बार हमारे नागरिकों पर हमला किया गया है, हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया है, और भारत ने हमेशा शांति की अपील की है। हमारे कई नेताओं, जिनमें वर्तमान प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, उन्होंने पाकिस्तान के साथ हो रहे संघर्ष को हल करने और शांति बहाल करने के लिए ईमानदारी और गंभीरता से प्रयास किए हैं। हालांकि, आतंकवादियों को लेकर पाकिस्तान के रुख के कारण भारत अभी तक ऐसा नहीं कर पाया है। #WATCH | Moscow, Russia: DMK MP Kanimozhi says, " We have come all the way to explain our stand, what we have been facing, and also, it is very important for this delegation to be here in Russia. Russia has always been a very important strategic partner for India. We have had… pic.twitter.com/1jClpcuuTJ — ANI (@ANI) May 23, 2025 कनिमोझी ने हालात की संवेदनशीलता की तरफ इशारा करते हुए कहा, आज हम रूस आए हैं, भारत के लोगों के संदेश के साथ-साथ सरकार भी आशा करती है कि दुनिया आतंकवादियों के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, आतंकी हमले लगातार जारी हैं। दुनिया को इसे रोकने के लिए एकजुट होना ही होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



All Party Delegation: थरूर के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल US-गुयाना रवाना; रूस में कनिमोझी, पाकिस्तान बेनकाब #World #International #SubahSamachar