Kangra News: इच्छी में एपीएमसी के अध्यक्ष नीशु मोंगरा ने जानीं लोगों की समस्याएं
कांगड़ा। जमानाबाद रोड इच्छी स्थित कार्यालय में रविवार को एपीएमसी जिला अध्यक्ष निशु मोंगरा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर पुराना कांगड़ा, मटौर, सहोड़ा, बैदी, सनौरां और डुगियारी के लोग उनसे मिले और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।निशु मोंगरा ने बताया कि उन्होंने लगभग 100 से अधिक लोगों की बिजली, पानी और रोजगार से संबंधित समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है।बारिश से हुए नुकसान का घर-घर जाकर जायजा लिया गया और प्रभावित लोगों को तिरपाल जैसी आपातकालीन मदद प्रदान की गई। जिन लोगों के कच्चे-पक्के मकान और गोशालाओं को नुकसान हुआ, उनकी रिपोर्ट हल्का पटवारी से तैयार कर विभाग और सरकार को भेज दी गई।निशु मोंगरा ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल सरकार पूरे प्रदेश में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद कर रही है और केंद्र सरकार को हिमाचल का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार सबसे ज्यादा काम करवा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 20:56 IST
Kangra News: इच्छी में एपीएमसी के अध्यक्ष नीशु मोंगरा ने जानीं लोगों की समस्याएं #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar