Mandi News: घर से अवैध रूप से रखी 2.67 लाख की देवदार लकड़ी पकड़ी
गोहर (मंडी)। नाचन वन मंडल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शलोग गांव में रेड मारकर एक घर में अवैध रूप से रखी देवदार की 36 नग (स्लीपर) लकड़ी बरामद की है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 2.67 लाख रुपये आंकी गई है।डीएफओ एसएस कश्यप ने बताया कि वन रक्षक वीरेंद्र, देश राज, कर्ण व वन मित्र राकेश कुमार की टीम ने सोमवार शाम छजु राम निवासी शलोग के घर में दबिश दी। लकड़ी का परमिट मांगे जाने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और बाद में अपना गुनाह कबूल कर लिया। विभाग ने लकड़ी कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।डीएफओ ने बताया कि अवैध रूप से रखी लकड़ी बरामद होने के बाद नाचन वन मंडल में गश्त बढ़ा दी गई है। वन काटुओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन महेंद्र सिंह को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में लकड़ी का ठूंठ डीपीएफ लोट में बरामद कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 17:55 IST
Mandi News: घर से अवैध रूप से रखी 2.67 लाख की देवदार लकड़ी पकड़ी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar