Hanumangarh: भूसी के ढेर में छिपा था नशे का जाल! पुलिस ने 1.5 करोड़ की शराब खेप पकड़ी, गुजरात जा रही थी सप्लाई

हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक ट्रेलर से 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की। शराब को चावल की भूसी के कट्टों के नीचे छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नोहर) गीता चौधरी व वृत्ताधिकारी संजीव कटेवा की देखरेख में पल्लू थानाधिकारी विजेंद्र कुमार शर्मा की अगुवाई में की गई। इस दौरान चूरू जिला विशेष टीम का भी सहयोग रहा। जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को सरदारशहर-पल्लू मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर (GJ 08 AW 1273) के एक ट्रेलर को रोका गया। जांच में चावल की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई शराब की भारी खेप मिली। पुलिस ने ट्रेलर से 580 पेटी अंग्रेजी शराब और 190 पेटी बीयर बरामद की। इनमें रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल्स और बैगपाइपर ब्रांड की 6960 बोतलें तथा किंगफिशर ब्रांड की 4560 बीयर की बोतलें शामिल हैं। जब्त माल की अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। ये भी पढ़ें-Rajasthan : 'जीएसटी से जनता को लूटा, माफी मांगनी चाहिए'; पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे पर कांग्रेस का हमला गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाड़मेर जिले के रतासर थाना क्षेत्र के रहने वाले भंवराराम (24) और सुरेश कुमार (20) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पंजाब से गुजरात सप्लाई की जा रही थी। एसपी हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशे और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hanumangarh: भूसी के ढेर में छिपा था नशे का जाल! पुलिस ने 1.5 करोड़ की शराब खेप पकड़ी, गुजरात जा रही थी सप्लाई #CityStates #Crime #Bihar #Hanumangarh #BiharNews #SubahSamachar