Chamba News: प्रशासन नहीं निकाल पाया हल तो पुस्तकालय करना पड़ेगा बंद

चंबा। लक्ष्मी नाथ पुस्तकालय समिति की मासिक बैठक विनय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सदस्य सुरेंद्र जसरोटिया ने हैरानी जताई कि लक्ष्मी नाथ ट्रस्ट कोरोना से पहले पुस्तकालय सहायक व अखबारों आदि का पूरा खर्च वहन करता था, अब पिछले पांच वर्षों से बंद कर दिया है। अन्य कर्मचारियों को यथावत मासिक वेतन दिया जा रहा है तथा सभी खर्चे किए जा रहे हैं। प्रशासन को कई बार अवगत करवाने पर भी कुछ नहीं हो रहा है। समिति के सदस्य पिछले पांच वर्षों में अपना निजी खर्चा डेढ़ लाख से ज्यादा कर चुके हैं। इस मामले को लेकर अब समिति के सभी सदस्य उपायुक्त व तहसीलदार से मिलेंगे ताकि पुस्तकालय का सही संचालन हो सके। अगर प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता है तो पुस्तकालय मजबूरन बंद करना होगा। इससे पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थी, श्रद्धालु व वरिष्ठ नागरिक परेशान होंगे। बैठक में रमेश सिंह, राजेंद्र बगलवान, भूपिन्द्र जसरोटिया, सुरेंद्र सिंह, मनजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: प्रशासन नहीं निकाल पाया हल तो पुस्तकालय करना पड़ेगा बंद #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar