Kangra News: एचआरटीसी बस का हाइड्रोलिक दरवाजा जाम, नहीं बैठ सके यात्री

देहरागोपीपुर/गरली (कांगड़ा)। ढलियारा बस स्टॉप पर बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की धर्मशाला से कालका रूट पर चलने वाली बस का हाइड्रोलिक दरवाजा अचानक जाम हो गया। इससे बस का इंतजार कर रही सवारियां उसमें नहीं चढ़ सकीं। इससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।ढलियारा बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि जब एचआरटीसी की यह बस यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए रुकी, तो उसका हाइड्रोलिक दरवाजा नहीं खुल पाया। ड्राइवर और कंडक्टर ने दरवाजे को खोलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन दरवाजा जाम रहा। बस का दरवाजा न खुलने के कारण यात्रियों को बिना लिए ही बस को आगे रवाना होना पड़ा। कई यात्री ऐसे थे जिन्हें ढलियारा से नालागढ़ जैसे गंतव्यों के लिए जाना था, लेकिन दरवाजा जाम होने के कारण वे उस बस से यात्रा नहीं कर सके और उन्हें अगली बस का इंतजार करना पड़ा। यात्रियों को दूसरी बस से देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ा। बस का दरवाजा न खुलने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एचआरटीसी बस का हाइड्रोलिक दरवाजा जाम, नहीं बैठ सके यात्री #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar