Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर कैसे किडनी की कार्यक्षमता को धीरे-धीरे खत्म करता है? जानें इसके पीछे का विज्ञान

How High BP Damages Your Kidneysहाई बीपी अपने आप में एक गंभीर समस्या है, और इसकी वजह से हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य में कई तरह के नकारात्मक बदलाव होते हैं। हाई बीपी एक ऐसी समस्या है जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इसी कड़ी में अगर ये बीमारी लंबे समय तक रहती है तो ये किडनी को भी डैमेज कर सकती है। किडनी हमारे शरीर का एक प्राकृतिक फिल्टर है, जिसका मुख्य काम खून को साफ करना है और शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ व विषाक्त पदार्थों (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालना है। यह सारा काम किडनी के अंदर मौजूद नेफ्रॉन नामक लाखों सूक्ष्म रक्त वाहिकाओं के माध्यम से होता है। जब लंबे समय तक हाई ब्लडप्रेशर बनी रहती है, तो यह किडनी के नेफ्रॉन्स और रक्त वाहिकाओं पर अतिरिक्त दबाव डालती है। समय के साथ इस लगातार और तीव्र दबाव के कारण ये वाहिकाएं सख्त, संकुचित और कमजोर होने लगती हैं, जिससे किडनी अच्छे से काम नहीं कर पाता है। यही वजह है कि किडनी खून को अच्छे से साफ नहीं कर पाती, जिससे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं और अंत में किडनी फेलियर का खतरा पैदा होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर कैसे किडनी की कार्यक्षमता को धीरे-धीरे खत्म करता है? जानें इसके पीछे का विज्ञान #HealthFitness #National #HighBloodPressureAndKidney #HypertensionEffects #KidneyDamageCauses #HealthTips #BpControl #हाईब्लडप्रेशरकिडनीपरअसर #बीपीऔरकिडनी #हाईबीपीसेनुकसान #SubahSamachar