Damoh News: महिला के मकान में लगी आग, सकरी गली में नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड; सामान जलकर खाक

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के ढीमरोला मोहल्ला में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला के मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने गृहस्थी का पूरा सामान जलाकर खाक कर दिया। सकरी गली होने के चलते फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते लोगों ने मकान को गिराकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान चल चुका था। इस घटना में महिला का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जानकारी देते हुए महिला श्यामबाई रैकवार ने बताया कि वह दोपहर में काम से बाहर गई थी। इसी दौरान घर में आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने उसे सूचना दी तो वह घर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को घेर लिया था। स्थानीय लोगों ने अपने संसाधन के अनुसार आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन घर तक पहुंचाने के लिए कोई रास्ता नहीं था, इसलिए वाहन वहां तक नहीं पहुंच सका और स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। मकान कच्चा होने के चलते आग काफी भीषण थी और महिला से बात करने के बाद लोगों ने कच्चे घर को गिरा दिया, लेकिन तब तक गृहस्थी का पूरा सामान जल चुका था। ये भी पढ़ें-हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या,सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद,22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी पीड़ित महिला ने बताया कि उसके हजारों रुपये नकद, पहनने और सोने के कपड़े के साथ ही गृहस्थी का सामान और मकान बनाने के लिए काफी लकड़ी रखी हुई थी जो आग में पूरी तरह जल गई है। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस को भी सूचना दी गई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बलराम सेन ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तत्काल अपनी टीम के साथ मोहल्ले में पहुंच गए थे, लेकिन सकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड अंदर तक नहीं आ सकी और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: महिला के मकान में लगी आग, सकरी गली में नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड; सामान जलकर खाक #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohDhimrolaLocality #FireIncident #MudHouse #FireBrigadeDidNotArrive #ShyambaiRaikwar #SuspectedShortCircuit #LossesWorthMillions #SubahSamachar