Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन बारिश-बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी, नौ क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। 29 और 30 दिसंबर को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में नववर्ष पर हिमाचल आने का प्लान बना रहे सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सकते हैं।प्रदेश के मध्य पर्वतीय व मैदानी भागों में बारिश होने की संभावनाहै। विभाग में निचले व मैदानी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने और सुबह-शाम धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। 31 दिसंबर से सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज शिमला सहित आसपास भागों में धूप खिली है। वहीं मैदानी जिलों में धुंध पड़ने का सिलसिला जारी है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के अधिकतर भागों में शीतलहर बढ़ गई है। बर्फबारी-भूस्खलन से शिंकुला दर्रा, पांगी मार्ग अवरूद्ध वहीं, सोमवार को ताजा बर्फबारी के कारण शिंकुला दर्रा को जोड़ने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया है। सैलानी दारचा से आगे नहीं जा सकेंगे। जबकि काढू नाला के पास हुए भूस्खलन के कारण मनाली-उदयपुर-पांगी मार्ग भी सभी तरह के वाहनों के लिए बंद हो गया है। सीमा सड़क संगठन दोनों मार्गों को बहाल कर रहा है। न्यूनतम तापमान शिमला में न्यूनतम तापमान 4.5, सुंदरनगर माइनस 0.3, भुंतर माइनस 0.4, कल्पा माइनस 3.6, धर्मशाला 6.2, ऊना 3.0, नाहन 8.5, केलांग माइनस 7.9, पालमपुर 3.5, सोलन 2.3, मनाली माइनस 0.6, कांगड़ा 4.2, मंडी 0.3, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 2.2, चंबा 2.3, डलहौजी 4.4, जुब्बड़हट्टी 5.4, कुफरी 2.5, कुकुमसेरी माइनस 5.0, नारकंडा माइनस 0.2, रिकांगपिओ माइनस 0.9, सियोबाग मानइस 0.5, धौलाकुआं 4.5, बरठीं 3.9, पांवटा साहिब 7.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन बारिश-बर्फबारी, शीतलहर बढ़ी, नौ क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalWeather #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherForecast #SnowfallForecastHp #RainfallForecastHp #HimachalWeatherNews #MinimumTemperatureHimachal #MinimumTemperatureNews #SubahSamachar